September 20, 2024

जयपुर (सौरभ मेहेरे)-कोरोना संकटकाल में ऑक्सीजन की हुईं कमी को देखते हुए सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय डाक कर्मचारी संघ एवं परिमंडल सचिव भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ मालीराम स्वामी वह धौलपुर पुलिस निरीक्षक हनुमान सहाय के सानिध्य में धौलपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर आर पी कुशवाह अधीक्षक डाकघर धौलपुर ने बताया कि हर व्यक्ति को पर्यावरण स्वच्छ करने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने चाहिए। वृक्षों से हमें ऑक्सीजन के प्राप्ति होती है।

उन्होंने बताया कि हमारे संगठन के द्वारा लगाएं गए वृक्षों को संगठन के सदस्यों द्वारा अपने बच्चों की तरह पाल पोस कर बड़ा करने की जिम्मेदारी लेते है। हम सभी लोग मिलकर वृक्षों की रक्षा एवं सुरक्षा करेंगे।

तहलका डॉट न्यूज़