कस्बे के वार्ड नं 14 में स्थानीय मिठाई विक्रेता कल्पतरू मिष्ठान भंडार जिनका मिठाई बनाने का कारख़ाना आवासीय घरों के पास स्थित हैं । गोदाम में ही मिठाई बनाने का कार्य अत्याधुनिक मशीनों से होता हैं , ये मशीनें एक साथ जहरीली गैस विसर्जित करती हैं जिससे आस-पास रहने वाले लोगों को जान माल का खतरा बना रहता हैं । यदि मशीन में बन रही गैस को समय रहते नही निकाला गया तो ये एक खतरनाक विस्फोट का रूप ले सकता हैं ।ऐसा हादसा आज हुआ अत्याधुनिक मशीनों से जोरदार धमाका होकर गैस का रिसाव होने से आस पास के लोगो मे भय व्याप्त हो गया।
तेज धमाका होने से लोग घरों से बाहर निकल आये।ऐसा लगा जैसे कोई भुकम्प आ गया हो।आस पास के घरों में रहने वाले लोगों को जान माल नुकसान हो सकता हैं ।साथ ही इन गोदाम में आये दिन गैस सिलेंडर लीक होने जैसी समस्या होती रहती हैं । प्रशासन व ग्राम पंचायत ने समय रहते समस्या का समाधान नही किया तो भविष्य में एक भयंकर क्षति कस्बेवासियों को हो सकती हैं
तहलका डॉट न्यूज़
संवाददाता (पवन कुमार सागर) रिया बड़ी, नागौर