जयपुर-सूर्या फाउंडेशन के आदर्श ग्राम योजना के प्रमुख प्रमोद आसरे ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी को देखते हुए सूर्या फाउंडेशन ने फेसबुक लाइव के माध्यम से ऑनलाइन योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत पूरे देश के 18 राज्यों के 1500 गांव में 619 कोर्डिनेटर सदस्यों के माध्यम से 50000 परिवारों के ढाई लाख लोगो को योग कराया।
राजस्थान क्षेत्र प्रमुख आदर्श मिश्रा ने बताया कि राजस्थान के भी 32 गांव में 4 हजार परिवारों को ऑनलाइन जोड़कर योग कराया गया और इसे अपने जीवन की दिनचर्या में भी शामिल करने की अपील की। सूर्या फाउंडेशन के जोन प्रमुख कामेश्वर का कहना है कि योग से कई रोगों को दूर भगाया जा सकता है। हमारे पूर्वज पहले ज्यादा स्वस्थ रहकर लंबी आयु जीते थे जो कि योग से ही संभव था। योगा अभियान प्रमुख भीखपुरी का कहना कि इस महामारी में भी फाउंडेशन ने लगभग 50 हजार परिवारों को योग कराकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है और इस अभियान में लगे सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। फाउंडेशन के कार्यकर्ता श्याम वाटिका जयपुर के बी.वाई. सी शिक्षक मोहित कुमार पारीक ,बिन्दायका के शिक्षक मुकेश प्रजापत, संजय प्रजापत ने युवाओ को योग कराया ओर कार्यक्रम में आए हुए अतिथि सुरज सेन, बनवारी योगी ( RSS ) ,कपिल शर्मा ( श्री विनायक लिमिटेड के मेनेजर ) ,मगल चन्द चोधरी सहित अन्य लोगो का आभार व्यक्त किया।