November 24, 2024
IMG-20210621-WA0015

जयपुर: आज 21 जून2021 को 7वे,अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोविड़19 के पूरे प्रोटोकॉल को ध्यान में रख कर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूण्डोता, जयपुर के प्रांगण में राजकीय आयुर्वेद औषधालय के तत्वावधान में अधिकारीयों, शिक्षकों, शिशिकाओं,कर्मचारियों ने सामान्य योगाभ्यासक्रम (प्रोटोकॉल) के अनुसार किया।

इस अवसर पर वैद्य रवीन्द्र गौतम, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी ने वर्तमान में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कोविड़ 19 में नियमित योगाभ्यास करने वालों फेफड़ों की क्रियाशीलता अच्छी पाई गई एवं फेफड़ों को क्रिया को सुधारने में योग काफी प्रभावित साबित हुआ है । वैद्य गौतम ने पैक्ड फूड से सभी को नही अपनाने के लिए आग्रह किया साथ ही स्चच्छता महत्व विषय पर प्रकाश डाला,वृक्षारोपण एवं वृक्षसंवर्धन के महत्व भी बताया।

इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री रवीन्द्र जी लाटा ने भी योग को जीवन का आवश्यक अंग बतलाया। योगाभ्यास विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती दिव्या डोटासरा ने बहुत सरल एवं सहजरुप से प्रोटोकॉल के अनुसार 45 मिनिट के अनुसार कराया।

तहलका डॉट न्यूज