September 30, 2024

कोटपुतली- ग्राम खड़ब के ग्रामीणों ने सरपंच मालाराम गुर्जर की उपस्थिति में बुधवार को उपखंड अधिकारी सुनीता मीणा व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर नारेहड़ा पावटा मार्ग के बीच जलभराव को ठीक करवाने व अवैध अतिक्रमण हटवाने हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि खड़ब गांव की मुख्य आबादी में सडक़ के बीच हमेशा पानी भरा रहता है जिससे आवाजाही में परेशानी होती है, हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है कई बार विभाग व प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी आश्वासन के अलावा समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। इसके अलावा पावटा से नारेहडा एमडीआर सडक़ पर कंकर, बजरी व पत्थर डालकर लोगों द्वारा जगह-जगह सडक़ पर अतिक्रमण कर रखा है उसको भी हटवाने की मांग की है। इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो मजबूरन ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने में सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास, सुरेश मीणा आदि उपस्थित रहे। (नि.स.)

Tehelka news