September 30, 2024

जयपुर- आज दिनांक 16-06-2021 को 12:45 पर जिला नियंत्रण कक्ष कलेक्ट्रेट जयपुर में पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर महोदय एवं प्रभारी अधिकारी श्री शंकर लाल सैनी अतिरिक्त जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार उप नियंत्रक श्री जगदीश प्रसाद रावत के नेतृत्व में

जिला त्वरित कार्रवाई दल (DQRT) को आवश्यक उपकरणों सहित घटनास्थल रवाना किया गया नागरिक सुरक्षा जयपुर की रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के पश्चात जिला त्वरित कार्रवाई दल (DQRT) के प्रभारी श्री राजेश कुमार मीना के

नेतृत्व में टीम के सदस्य श्री महेंद्र कुमार सेवदा द्वारा 25 मिनट के अंतराल में रेस्क्यू कार्य कर कुएं में गिरे युवक तवर सिंह उम्र 36 साल को गंभीर स्थिति में बाहर निकाला गया टीम के

सदस्य अविनाश कुमार गहलोत, असरार अहमद, राजेश कुमार, सुनील मीणा, राजेश वीर गुर्जर, प्रेमचंद, लक्ष्मण सिंह,निक्की सैनी, मोहन ओझा एवं मुकेश जाट द्वारा भी रेस्क्यू कार्य में सहयोग किया गया

Tehelka news