जोधपुर -14 जून विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वर्गीय जनार्दन सिंह गहलोत की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में 161 यूनिट रक्तदान हुआ जानकारी देते हुए शिविर संयोजक कुलदीप सिंह खींची ने बताया कि जोधपुर ओलंपिक संघ और जोधपुर ब्लड डोनर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में विभिन्न खेल संगठनों और खेल प्रेमियों द्वारा उत्साह से रक्तदान किया गया जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पूनम सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला ओलंपिक संघ के तत्वाधान में प्रथम बार स्वर्गीय जनार्दन सिंह गहलोत की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक मनीषा पवार ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया मुक्केबाजी प्रशिक्षक हेमंत शर्मा ने 50वीं बार रक्तदान कर मिसाल पेश की शिविर के दौरान सभी खेल संघों के पदाधिकारियों ने उपस्थिति होकर रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया पुलिस लाइन के संचित निरीक्षक ने पुलिस कर्मियों को लेकर रक्तदान करवाया रेलवे कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन मनोज परिहार, इंटक नेता जितेंद्र सिंह आर्य वीर दल राजस्थान के अधिष्ठाता संचालक भंवर लाल आर्य अध्यक्ष चांदमल आर्य समाजसेवी सुरेश डोसी जोधपुर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बाबूलाल दायमा अंतरराष्ट्रीय पहलवान दाऊ लाल भाटी ,जोधपुर कबड्डी संघ के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा, सचिव कमल चौधरी राजस्थान किक बॉक्सिंग के सचिव विक्रम परिहार, जूडो संघ के सचिव पुखराज चौधरी ,बैडमिंटन संघ के राज सारस्वत ,जिमनास्टिक संघ के अनिल भाटी, सचिव नरेश सिंह, जोधपुर सेपक टकरा संघ के सचिव राजेंद्र सिंह जोधपुर आटिया पाटिया संघ के सचिव पुष्पेंद्र सिंह जोधपुर याचिंग संघ के अध्यक्ष भंवर सिंह भाटी, जिला तेराकी संघ के आनंद सिंह राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता गणपत सिंह अंतरराष्ट्रीय धावक रज्जाक खान जिला तीरंदाजी संघ के घनश्याम सिंह क्रिकेट कोच ज्ञान सिंह उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में जिला ओलंपिक संघ के सचिव टी के सिंह ने सभी रक्त दाताओं और खेल से जुड़े हुए सभी पदाधिकारियों खिलाड़ियों का धन्यवाद ज्ञापित किया जोधपुर ब्लड डोनर्स के संस्थापक विशाल हिंदुस्तानी ने बताया कि जोधपुर ब्लड डोनर्स द्वारा सभी रक्त दाताओं को टी-शर्ट प्रदान किए गए ।