November 25, 2024
IMG-20210614-WA0015

कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम पंचायत सरूण्ड में महाराणा प्रताप जयन्ती के अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों की ओर से कोरोना वॉरियर्स का सम्मान समारोह सेवानिवृत कैप्टन ज्ञानेन्द्र सिंह तँवर के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में सभी कोरोना वॉरियर्स को माला, साफा, शॉल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए सरूण्ड थानाधिकारी सवाई सिंह तँवर ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी मानव जाति पर आई एक बड़ी विपदा है।

जिसका समाज के सभी वर्गो ने एकजुट होकर सामना किया है। किसी भी आपदा का सामना करने वाले लोगों की मेहनत को सम्मान व प्रोत्साहन देना बेहद आवश्यक है। इस मौके पर तँवर समेत थाना पुलिस के पुलिसकर्मियों, नर्सिंग अधिकारी ओम सिंह तंवर, ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार, पटवारी धीरज कुमार, जलकर्मी देशराज शर्मा, मदन लाल शर्मा, एएनएम सुमित्रा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा, आशा सह- योगिनी उषा शर्मा व रचना देवी समेत अन्य समाजसेवियों का अभिनन्दन किया गया। इस दौरान पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि व भाजपा नेता एड. उदयसिंह तँवर, बार उपाध्यक्ष एड. उदय सिंह, पूर्व सरपंच रामनारायण विजय, सरपंच प्रतिनिधि सुभाष मीणा, उप सरपंच रामप्रताप, सुबेदार प्रहलाद सिंह, हव. राजपाल सिंह, बजरंग सिंह, बागसिंह, जनक सिंह, महिपाल सिंह, हिरा सिंह समेत स्थानीय ग्रामीण मानसिंह, देशराज, महावीर, किशोर, जगदीश प्रसाद, पं.सुरेश चंद शर्मा, शिक्षाविद् राजेन्द्र सिंह, रणवीर सिंह, परमानन्द समेत अन्य मौजुद थे। कार्यक्रम का आयोजन कोविड गाईडलाईन के साथ किया गया।

Tehelka news