जयपुर:(मुकेश शर्मा) 220 केवी जीएसएस सायला जालोर पर करंट लगने से हुई टेक्निकल हैल्पर की मौत के मामले में सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रह है। जिसमें मामले की जांच जोधपुर संभाग के अलावा अन्य संभाग से करवाने की मांग की जा रही है। राजस्थान विद्युत प्रसारण मज़दूर कांग्रेस संघ इंटक ने सोशल मीडिया पर हैशटैग अभियान चलाया है।
संघ के प्रांतीय महामंत्री मंडलदत्त जोशी ने बताया कि शनिवार 12 जून को 220 के वी ग्रिड सब स्टेशन पर विद्युत निगम का कार्य करते हुए टेक्निकल हेल्पर मनीष कुमार चौधरी की मौत हो गई थी।
उन्होंने कहा कि यह घटना सुपरविजन की लापरवाही को साफ रुप से दर्शाती है, लेकिन सिरोही वृत के अधिकारी तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं। ऐसे में दिवंगत कर्मचारी को दोषी बताने का जतन कर रहे है जबकि हर 220 जी एस एस पर कैमरे लगे हुए हैं। जिससे सत्यता की जांच हो सकती है।