November 25, 2024
IMG-20210613-WA0004

कोटपुतली – ग्राम पंचायत बसई में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने की मांग को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने युवा रेवॉल्यूशन के अध्यक्ष मनोज चौधरी की अगुवाई में राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा︳ज्ञापन सौंपकर राज्यमंत्री यादव से मांग की गई कि ग्राम पंचायत बसई तथा इसके आसपास स्थित अन्य ग्राम पंचायतों के लगभग 15 से अधिक राजस्व गांव के लोग मेडिकल सुविधाओं से महरूम रह रहे हैं︳ गांवो की इस समस्या से मंत्री राजेंद्र सिंह यादव को अवगत कराते हुए बताया कि बसई , पेजुका , जाहिदपुरा, नांगड़िवास, नागलपंडितपुरा, हासियावास, टमोरीवास, बूचाहेडा ग्रामीण, भालोजी,दादूका, हीरापुर, कसाना की ढाणी , वाटिका , बामनवास, गोपीपुरा समेत 15 से अधिक गांवों को इसका लाभ मिल सकेगा । इन गांव की कुल आबादी 25000 से अधिक है︳
ज्ञापन में बताया गया कि अभी बसई का पीएचसी सेंटर राजनोता है जो अत्यधिक दूरी होने की वजह से मरीजों को कोटपूतली लाना पड़ता है । यहां यातायात के साधनों के अभाव में भी आने जाने में समस्या होती है और महिलाएं और बच्चे मेडिकल सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं︳
ग्रामीणों ने अवगत कराया कि इमरजेंसी स्थिति में अत्यधिक दूरी के कारण कई बार बीमार व्यक्ति को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण जन हानि का सामना भी करना पड़ा है । ग्राम वासियों ने मांग की कि इन 15 गांवों को शामिल करते हुए बसई में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अति शीघ्र खुलवाने पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए ।
राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने ग्रामीणो को आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही इसकी घोषणा करेंगे ।

tehelka news