November 25, 2024
IMG-20210613-WA0001

कोटपुतली- नारेहडा यूथ ब्रिगेड द्वारा नारेहडा सीएचसी में पहला रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कोटपूतली रक्तमणि संयोजक व भाजपा विधानसभा प्रभारी मुकेश गोयल, सरपंच प्रतिनिधि अशोक सिंह, खड़ब सरपंच मालाराम गुर्जर, रतन लाल सैनी, बनवारी लाल सैनी, प्रदीप अग्रवाल, सुरेश वैद्य, सुरेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे। शिविर का शुभारंभ सीएचसी प्रभारी डॉ राहुल शर्मा ने विधिवत शुभारंभ किया।

रक्तदान शिविर का उद्देश्य वैश्विक महामारी एवं राष्ट्रीय आपदा कोरोना संक्रमण के कारण ब्लड बैंकों में उत्पन्न हुई रक्त की कमी के चलते जान गवाने वाले जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाना है। रक्तदान शिविर के दौरान जहां युवाओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया, वहीं महिलाओं ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए यह साबित कर दिया की महिला व बेटियां भी किसी काम में पीछे नहीं है। रक्तदान के दौरान महिलाओं ने अपना फर्ज निभाया व रक्तदान शिविर के दौरान शकुंतला सैनी पत्नी शिवलाल सैनी व राजबाला सैनी पत्नी रोहिताश सैनी ने भी रक्तदान किया। नारेहडा यूथ ब्रिगेड ने समस्त रक्त दाताओं युवाओं व महिलाओं का आभार व्यक्त किया।

सीएचसी प्रभारी डॉ राहुल शर्मा ने सभी रक्तदाताओं को जानकारी दी। शिविर में 38 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। नारेहड़ा यूथ ब्रिगेड का सामाजिक कार्यों में विशेष सहयोग रहता है इससे पहले भी सफाई अभियान, पक्षियों के लिए परिंडे, सार्वजनिक प्याऊ, पौधारोपण जैसे कार्य किए गये थे। इस मौके पर भाजपा पश्चिम मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत, वार्ड पंच संजय जोशी, हरिओम सिंह, विक्रम सिंह, विजय शर्मा, मनोज अग्रवाल, जयसिंह सैनी, सुनील बासनीवाल, रतन लाल सैनी, बबलू सिंह, उपसरपंच प्रतिनिधि महेंद्र मीणा आदि उपस्थित रहे।

Tehelka news