- कोटपूतली क्षेत्र में सडक़ों का हो रहा कायाकल्प
- मिसिंग लिंक योजना में सडक़ निर्माण के लिए 5 करोड़ रूपयों की राशि स्वीकृत
- 17.40 किमी लम्बी दस सडक़ों का होगा निर्माण कार्य
कोटपूतली(संजय जोशी) स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री व क्षेत्रिय विधायक राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा क्षेत्र में सडक़ों के कायाकल्प के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। राज्यमंत्री यादव के प्रयासों से निरन्तर कस्बा सहित प्रत्येक गाँव व ढ़ाणी तक सम्पर्क सडक़ों की पहुँच सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में उनकी अनुशंषा पर कोटपूतली क्षेत्र में राज्य सरकार के पीडब्ल्युडी विभाग में मिसिंग लिंक सडक़ योजना में 5 करोड़ रूपयों की राशि स्वीकृत की है।
उक्त राशि से 17.40 किमी लम्बी दस सडक़ों का निर्माण
होगा। राज्यमंत्री यादव ने कहा कि उक्त मिसिंग लिंक सडक़ों का निर्माण काफी समय से लम्बित था। जिनके बनने से ग्रामीणों को लाभ होगा। साथ ही बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी सुविधायें पहुँचाने एवं ग्रामीण क्षेत्रों को राज्य सरकार के विकास कार्यो से जोडऩे में भी आसानी होगी।
आवागमन शीघ्र होने से उक्त क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सकेगा।
राज्यमंत्री ने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का
आभार व्यक्त किया है। निम्न सडक़ों का होगा निर्माण कार्य :- निजी सचिव सतीश शर्मा ने बताया कि ग्राम बखराना की ढ़ाणी जीतावाली से गाड़ोदियां तक 1.20 किमी लम्बी सडक़
के लिए 36 लाख रूपये, ललाना मोड़ से ककराना तक 0.70 किमी लम्बी सडक़ के लिए 21 लाख रूपये, द्वारिकपुरा में जीणगौर चौलावा से ढ़ाणी बण्यातैली होते हुए चाँदोली तक 3.40 किमी लम्बी सडक़ के लिए 94 लाख रूपये, चिमनपुरा, बनेठी रोड़ से हरिजन बस्ती होते हुए कायमपुराबास तक 1.20 किमी सडक़ के लिए 36 लाख रूपये, ग्राम भौनावास में ढ़ाणी गोविन्द सिंह वाली से फतेहपुरा पुलिया तक 1.30 किमी लम्बी सडक़ के लिए 39 लाख रूपये, ग्राम बनेठी में ढ़ाणी शिम्भुवाली से कायमपुराबास स्कूल तक 1.60 किमी सडक़ के
लिए 48 लाख रूपये, बनार में मांगे लाल सरपंच की ढ़ाणी से छारदड़ा तक 2.60 किमी सडक़ के लिए 72 लाख रूपये, पाथरेड़ी में कृपाल एज्युकेशन चौराहे से रघुनाथपुरा गाँव तक 1.20 किमी सडक़ के लिए 36 लाख रूपये, रघुनाथपुरा से
भालोजी तक 3 किमी सडक़ के लिए 82 लाख रूपये व जाहिदपुरा रोड़ से रैगरों की ढ़ाणी तक 1.20 किमी सडक़ के लिए 36 लाख रूपये की राशि स्वीकृत हुई है।
तहलका डॉट न्यूज