November 25, 2024
vlcsnap-2737-08-08-21h41m11s032

आए दिन रंग बदल रहे मौसम ने बुधवार को फिर परेशान किया। दिन भर तेज धूप खिली रही। बुधवार को दिनभर उमस भरा मौसम रहा। सुबह से ही तेज धूप से उमस बनी रही।

राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी और लू का दौर जारी है। यूपी, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत दर्जन भर राज्यों के करोड़ों लोग गर्मी व लू की मार झेल रहे हैं। कुलमिलाकर आधा भारत भीषण गर्मी की चपेट में आ चुका है। राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां पर तेज धूप, गर्म हवा-लू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।

अधिकतर शहरों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान पहुंच गया है। गंगानगर में 45.1 डिग्री, चूरू में 43 डिग्री व हनुमानगढ़, बाडमेर, बीकानेर में 42 डिग्री तापमान तो जयपुर में 41.4,अलवर में 42, भीलवाड़ा, अजमेर में 39 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार दो से तीन दिन के बाद बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मानसून को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। 14 जून से राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

तहलका डॉट न्यूज