जयपुर: राजस्थान सरकार ने सोमवार को अनलॉक-2 दिशानिर्देशों की घोषणा कर दी है, यानी राजस्थान में अनलॉक-2 शुरू हो गया है.गृह विभाग द्वारा घोषित नए दिशानिर्देशों के अनुसार, बाजार शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे।
इसके तहत प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन की रोडवेज बसें गुरुवार यानी आज से चलेंगी। रोडवेज प्रशासन प्रदेश में 1600 बसों का संचालन करेगा। कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ बसों का संचालन किया जाएगा। थर्मल गन स्केनिंग के बाद ही बस स्टैण्ड व बस में प्रवेश मिल सकेगा। वहीं बसों तथा बस स्टैण्डों को सेनेटाइजेशन करने के निर्देश दिए गए है। बस मे सवारियां केवल अनुमत बैठक क्षमता तक ही बैठाई जाएगी।
परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि निजी वाहन मालिकों को यात्रा से पूर्व और यात्रा के बाद बसों को सोडियम हाइपोक्लोराइड के सॉल्यूशन से सैनिटाइज करना होगा. संचालन के समय चालक-परिचालक के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. नियमों का पालन न होने पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
तहलका डॉट न्यूज