जयपुर(बनवारी कुमावत) राजधानी में एडवोकेट श्रीराम शर्मा एवं उनकी पत्नी वंदना पर हुए जानलेवा हमले और घर में घुसकर उनके हाथ पैर तोड़े जाने की घटना पर अधिवक्ता समुदाय में भारी रोष उत्पन्न हो गया है।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा एवं महासचिव सतीश शर्मा की अगुवाई में वकीलों का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस उपायुक्त पारिश देशमुख से मिला और हमलावर को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई। साथ ही प्रतिनिधिमंडल सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचा और गंभीर रूप से घायल दंपति से मिलकर उन्हें विश्वास दिलाया कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील शर्मा ने कहा कि एडवोकेट पर जानलेवा हमला करने के बाद भी जिस तरीके से अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं।
पुलिस द्वारा उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है इसको लेकर वकील समुदाय में गहरा आक्रोश है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि राजस्थान में तुरंत एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए जिससे वकीलों पर हो रहे हमले रोके जा सके और अपराधियों में भय पैदा हो सके।
तहलका डॉट न्यूज