जयपुर : (जे. पी शर्मा)अजमेर आदर्श नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय नसीराबाद की छात्रा 9 वर्षीय कामाख्या शर्मा ने एक अद्भुत संदेश समाज और देश को दिया है उन्होंने प्रकृति से प्रेरणा लेते हुए अपने घर में ही नीम का पेड़ लगाकर प्रकृति को सुरक्षित एवं स्वच्छ बनाने के संदेश भी दिया। इस नन्ही छात्रा ने न सिर्फ अपने घर के आंगन में पेड़ लगाया बल्कि अपनी नन्ही सोच के साथ चित्रकला के माध्यम से भी प्रकृति को स्वच्छ रखने के लिए अद्भुत चित्रकारी की ।
कामाख्या ने प्रेस के माध्यम से देश वासियों को अपने संदेश में कहा कि जैसे माता पिता बच्चे को पालपोस कर बड़ा करते हैं वैसे ही अगर हर व्यक्ति एक पौधा लगाकर बृक्ष में परिवर्तित कर दें तो आने वाली पीढ़ी कई रोगों एवम ऑक्सीजन की कमी से बच जाएगी । बच्ची ने कविता के रूप में भी अपनी बात रखी। और कहा जब मैं पेड़ लगा सकती हूं तो आप क्यों नही।सभी ने बच्ची को आशीर्वाद देते हुए इस कार्य की सराहना की ।
तहलका डॉट न्यूज