September 29, 2024

कोटपूतली- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर में राज्य सरकार द्वारा लगाये गये लॉकडाउन एवं जारी की गई गाईडलाईन की प्रभावी अनुपालना के लिए क्षेत्र में स्थानीय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों हेतु मेरा गाँव, मेरी जिम्मेदारी व कस्बे हेतु मेरा शहर, मेरी जिम्मेदारी अभियान का संचालन किया गया था।


जिसके तहत ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर कमेटियों का गठन कर लॉकडाउन की प्रभावी अनुपालना करवाई गई। जिससे क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण से निजात भी मिली है। लॉकडाउन को प्रभावी बनाने में पुलिस प्रशासन के
अधिकारियों व कर्मचारियों समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, पंचायती राज प्रतिनिधियों, जन प्रतिनिधियों, समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी एवं सहायिकाओं का भरपुर सहयोग मिला है।

साथ ही इस दौरान स्वच्छता कर्मियों से लेकर सभी कार्मिकों ने कोरोना को नियंत्रित करने में अपना निरन्तर योगदान प्रदान किया। जिनका अभिनन्दन किये जाने के लिए राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा क्षेत्र में कोरोना योद्धा सेवा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में स्थानीय नगर पालिका मंडल के सहयोग से
सोमवार को कस्बा स्थित पालिका कार्यालय में स्वच्छता सेनानियों का सम्मान व अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर नगर पालिका कोटपूतली के सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र, मास्क, सैनेटाईजर एवं स्वयं की ओर से 500 रूपयों की नकद राशि भेंटकर सम्मानित किया गया। राज्यमंत्री ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग के सक्रिय सहयोग से ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पर जीत सम्भव है। जिस प्रकार चिकित्साकर्मियों ने अग्रिम मोर्चे पर आकर कोरोना से लड़ाई में अपना सहयोग दिया। उसी प्रकार
की भुमिका स्वच्छता कर्मियों ने भी निभाई है। अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष पुष्पा सैनी ने कहा कि हम सभी को कड़ी से कड़ी जोडकऱ आपदा एवं विपदा के इस समय में कार्य करना चाहिये। ताकि महामारी को पराजित किया जा सकें। स्वच्छता सेनानियों ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा व समर्पण भाव के साथ
जनमानस के बीच रहकर सेवा कार्यो का किर्तिमान स्थापित किया है। इस दौरान पालिका ईओ फतेह सिंह मीणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीत्तरमल सैनी, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि एड. दुर्गा प्रसाद सैनी, बाबूलाल धोबी, सौरभ गर्ग, सुरेश यादव समेत पालिका कार्मिक, वार्ड पार्षद व स्वच्छता कर्मी मौजुद रहे।

Tehelka news