September 19, 2024

कोटपूतली: संवाददाता (संजय जोशी)
कोटपूतली दिनांक 05.06.2021ः-केन्द्र में मोदी सरकार के 7 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनीया के नेतृत्व एवं जिला जयपुर देहात उत्तर के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा के दिषा निर्देषन में भाजपा नेता मुकेश गोयल के नेतृत्व में कोटपूतली विधानसभा के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर भाजपा सेवा मित्रों का घर-घर जाकर लोगो का आॅक्सीजन लेवल एवं तापमान जाॅचकर स्वास्थ्य परीक्षण का सेवा कार्य अनवरत जारी है।

सेवा कार्यो में सेवा मित्र लगातार जनसेवा में जुटे हुए है। सेवा मित्रों ने अनेक सेवा कार्य किये। नगर के वार्ड नं. 21 व 22 में कमलेष प्रजापत, वार्ड नं. 30 में मुकेश पायला, वार्ड नं. 36 में विजय आर्य, दयाराम कुमावत, रविन्द्र बागोतिया, वार्ड नं. 2, 3, 4 में महेष सैनी, वार्ड नं. 9 व 10 में मुकेष सैनी, दीपक सैनी तथा ग्राम पंचायत सांगटेड़ा, भैंसलाना से दातार सिंह शेखावत, गोरधनपुरा से सुधीर यादव, पुरूषोत्तमपुरा से मुकेष गुप्ता एवं मगन सिंह, बनेठी से राकेष सिंह तॅंवर, खेड़की मुक्कड़ से हरद्वारी जांगिड़, टोरडा गुजरान से सिद्धार्थ टोरडा, चुरी से दौलत भारद्वाज, कांसली से सुनील यादव, भूरी भड़ाज से हरद्वारी लाल स्वामी आदि सेवा मित्रों ने लोगों के घर, दुकान , खेत, एवं सार्वजनिक स्थलों पर जाकर आॅक्सीजन लेवल तथा तामपान परीक्षण कर डाॅ. से सलाह लेने की अपील की।

इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत सांगटेड़ा में सेवा मित्र सोनू चैधरी ने आयुर्वेदिक काढा बनाकर पूरी पंचायत में बाॅंटा गया, ग्राम पंचायत बामनवास से सेवा मित्र राकेष कसाना ने ग्राम नरेगा कर्मियों को मास्क वितरण किये, तथा पर्यावरण दिवस पर ग्राम पंचायत खेड़की मुक्कड़ में हरद्वारी जांगिड, बनेठी में राकेष सिंह तॅंवर, ग्राम पंचायत भैंसलाना में दातार सिंह ने तथा नगर में नागाजी की गौर स्थित मंदिर परिसर में कमलेष प्रजापत आदि सेवा मित्रों ने पीपल, नीम एवं बीलपत्र जैसे गुणकारी पेड़ों का पौधरोपण कर उनका संरक्षण करने की जिम्मेदारी ली।

शुक्रवार को जयपुर ग्रामीण लोकप्रिय सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा भेजे गये आयुर्वेदिक काढ़े के पैकटों एवं मल्टीविटामिन दवाइयों तथा जयपुर देहात उत्तर के जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा द्वारा भेजे गए मास्क एवं फेसशिल्ड का मंडल अध्यक्ष एडवोकेट रमेश रावत के नेतृत्व में ग्राम पंचायत गोपालपुरा के नरेगा श्रमिकों को आयुर्वेदिक काढ़े के पैकेट एमल्टीविटामिन की दवाई का किट, मास्क, सैनिटाइजर एवं जूस का वितरण किया गया। नरेगा श्रमिकों को मास्क लगाने एवं 2 गज की दूरी बनाए रखने, बार.बार साबुन से हाथ धोने एवं बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की।
इस अवसर पर जिलामंत्री रविन्द्र सिंह शेखावत, एएनएम श्रीमती निर्मला गुर्जर, भाजपा एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष कैलाश जी बाल्मिक, मंडल मंत्री प्रमोद शर्मा, नरेगा मेट संतोष देवी, सुमन देवी सहित सभी नरेगा श्रमिक उपस्थित रहे।

तहलका डॉट न्यूज