September 20, 2024

कोटपुतली- रक्तमणि अभियान में स्थानीय श्रीकृष्णा ब्लड बैंक में अषोक गुर्जर, नीतेष जांगिड़ , रमन मीणा एवं संदीप गुर्जर ने मित्र चेतनप्रकाष शर्मा रामपुरा के जन्मदिवस पर तथा राजकीय बीडीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में सतीष यादव ने शनिवार को अपने जन्मदिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान और बने गौरवषाली रक्तमणि। इस अवसर पर भाजपा नेता एवं रक्तमणि संयोजक मुकेष गोयल ने कहा कि रक्तदान महादान है।

लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें जागरूक करें। हम लोगों की यह भावना जन-जन तक पहुंचनी चाहिए कि रक्तदान महादान है, इससे लाखों लोगों की जिंदगी बच सकती है। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर डालते हुए बताया कि हर तीन माह में एक बार रक्तदान करना चाहिए। इससे आपके शरीर में आयरन की मात्रा ठीक बनी रहती है, जिसके कारण दिल संबंधी बीमारियां नहीं होती है। अगर आप रक्त दान करेंगे तो आपके शरीर में खून के नए कण बनेंगे, जिससे आपका स्वास्थ्य सही रहेगा। रक्त दान करने से ब्लड प्रेशर सामान्य और कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम रहता है। गोयल ने कोरोना संकट के समय ज्यादा से ज्यादा युवा मित्रों से रक्तदान करते रहने की बात कही। इस अवसर भाजपा जिलामंत्री सुभाष चन्द शर्मा, रविन्द्र सिंह शेखावत, बजरंग लाल शर्मा, पार्षद प्रमोद गुरूजी, दयाराम कुमावत, प्रवीण बंसल,गिरवर शर्मा, महेष सैनी, विक्रम सैनी, छा.सं.अ. कमल सैनी, चेतन शर्मा, कृष्ण सांपला, अजीत सांपला, कुलदीप यादव, राकेष यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Tehelka news