विराटनगर (जयपुर)-क्षेत्र के निकटवर्ती थानागाजी सीबीईओ के अधीनस्थ 36 पीईईओ परिक्षेत्र के विद्यालयों के शिक्षकों ने 17 लाख रुपए एकत्रित कर थानागाजी की विधायक कांति प्रसाद मीणा एवं उपखंड अधिकारी डॉ. नवनीत कुमार के नेतृत्व में अस्पताल को उपकरण भेंट किए।
सीबीईओ मंगल राम जाटव ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए परिक्षेत्र के शिक्षकों से सहयोग के लिए अपील की गई थी इससे प्रेरित होकर सीईओ एवं प्रधानाचार्य थानागाजी मूलचंद मीणा द्वारा ₹81000 एकत्रित किए गए,इसी तरह पीईईओ आगर पुरणचंद गुप्ता द्वारा 31000रु, अजबगढ़ सुखराम 58500,रामफूल मीणा अजबपुरा ₹41500, कंचनमाला अंगारी ₹51000, विनोद कुमार बामनवास चौगान ₹61000,रामेश्वर प्रसाद बामनवास काकड़ ₹57800, मनोज कुमार बसई जोगिया ₹54000, निर्मल सैनी भांग डोली ₹41700,गजेंद्र शर्मा गुड़िया वास ₹51000, मुकेश कुमार भूरिया वास ₹21000, सत नारायण मीणा चांदपुरी ₹25000, दिनेश कुमार मेहरा दुहार ₹42000,प्रदीप सिंह द्वारापूरा 21000रु, रामशरण गढ़ बसई से ₹31000,परमानंद शर्मा गढ़ी 31000,रामस्वरूप मीणा मजोड गुढा 48000, गोपाल कृष्ण हरनेर 33100 सहित अनेक शिक्षकों ने अपना योगदान इस पावन कार्य में दिया इस अवसर पर चेयरमैन,तहसीलदार ब्लॉक सीएमएचओ एवं एसीबीव सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।