November 24, 2024
IMG-20210603-WA0012

जयपुर: लंबे समय से लैब टेक्नीशियन रेडियोग्राफर संवर्ग की लंबित मांगों के क्रम में गांधीवादी तरीके से किए जा रहे आंदोलनों के चलते माननीय मुख्यमंत्री महोदय के दिशा निर्देशन में आज चिकित्सा विभाग में लैब टेक्नीशियन रेडियोग्राफर संवर्ग की वार्ता सफल रही !जिसमें निदेशक (अराजपत्रित )श्रीमान मुकुल शर्मा अतिरिक्त निदेशक (अराजपत्रित) श्रीमान डॉ पी एस दुतड, व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ लैब टेक्नीशियन रेडियोग्राफर संघ के पदाधिकारियों की लंबे समय चली वार्ता के उपरांत विभिन्न बिंदु जिसमें ग्रेड पे 4200, मेस भत्ता, हार्ड ड्यूटी एलाउंस स्पेशल पे सहित पदनाम परिवर्तन एवं चौथा प्रमोशन पद चीफ टेक्निकल ऑफीसर सृजित करने पर सहमति बनी ! प्रक्रियाधीन भर्ती प्रक्रिया के अंदर 30 जुलाई 2020 तक के रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों को ही शामिल करने व योग्य अभ्यर्थियों के साथ न्याय करने का पूर्ण का आश्वासन दिया!

प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह अचला राम चौधरी महासचिव डॉ अर्जुन सिंह शेखावत मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा उपस्थित रहे !

संघ के पदाधिकारियों ने, बताया कि कोरोना कार्यकाल में लैब टेक्नीशियन रेडियोग्राफर, मरीज हितों को देखते हुए पूरी निष्ठा समर्पण के साथ कार्य करते हुए गांधीवादी तरीके से सरकार का अपनी मांगों की ओर ध्यान आकर्षित कर रहे हैं! एवं गांधीवादी विचारधारा के मुख्यमंत्री से जायज मांगों के पूरा करने की आशा और उम्मीद रखते हैं!

तहलका डॉट न्यूज