कोटपुतली संवाददाता (संजय जोशी )- आपने ऐसा कभी नहीं सोचा होगा कि कोरोना से पीड़ित किसानों की मदद खेत जोतकर भी हो सकती है। जी हां, लेकिन ये सच है। ऐसी ही अनूठी पहल की शुरुआत नारेहड़ा की ढाणी जारसिंह वाला वार्ड नंबर 14 निवासी विजय सिंह यादव ने 27 मई को अपने जन्मदिन से शुरू की है। ऐसे में यादव ने जरूरतमंद व गरीब किसानों के खेतों की नि:शुल्क जुताई कर मदद की ये पहल शुरू की है।
विजय सिंह की मदद का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता बल्कि पिछले कई सालों से पास की कई गौशालाओं में गायों के चारे को काटने व दूसरी जगह से लाने के लिए केवल डीजल के पैसे लेते हैं। 33 वर्षीय विजय सिंह यादव का कहना है कोरोना से प्रभावित लोगों की पीड़ा को देखकर मैंने विचार किया कि क्यों ना ऐसे परिवारों की लोगों की मदद की जाए जो लोग कोरोना की वजह से आर्थिक तंगी का शिकार हुए है और पोजिटिव है। इसके अलावा कोरोना की वजह से जो बेरोजगार हो गए हैं, उनके खेतों की जुताई के बदले भी सिर्फ डीजल के पैसे लेते है। इनका कहना है कि जब तक लोग डाउन रहेगा तब तक वे अपनी इस मुहिम को जारी रखेंगे। नारेहडा गौशाला के अध्यक्ष ओम सिंह तंवर ने बताया कि विजय सिंह यादव की यह पहल सराहनीय है। उनको जब भी गौशाला से संबंधित कोई काम करने के लिए कहते है तो वे खाली डीजल के पैसे लेते हैं। सरपंच प्रतिनिधि अशोक सिंह वार्ड पंच संजय जोशी ने बताया कि विजय सिंह की सकारात्मक पहल कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए मदद का अच्छा प्रयास है। इससे और लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।