नारेहड़ा ग्रामीण- गर्मी का दौर शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या शुरू होने लगी है । जिसके लिए ग्रामीणों को पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है । पानी के लिए ग्रामीण एक जगह इकट्ठे होकर अपने पानी के जुगाड़ में लग जाते हैं । जिससे भीड़ एकत्रित हो जाती है । कोरोना महामारी के चलते तथा गर्मी के दौर को देखते हुए ग्रामीणों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है ।
खड़ब के अंबेडकर मोहल्ले में ग्रामीण पानी के लिए सुबह से मशक्कत करने लग जाते हैं । ग्रामीण वार्ड पंच किशोर धानका, श्यामलाल, मुकेश, हजारी कुमावत, अनिल आर्य, कुलदीप आर्य, कृष्ण आर्य आदि ने बताया कि खड़ब के अंबेडकर मोहल्ले में पानी की समस्या होने पर ग्रामीण एक जगह इकट्ठे हो जाते हैं । जिससे लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी भूल जाते हैं । ग्रामीणों ने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा 100 घरों की आबादी के बीच एक टैंकर आता है । जो पर्याप्त नहीं है । जिस पर लोग सुबह 4:00 बजे से इकट्ठे होने लग जाते हैं । ग्रामीणों ने पानी की समस्या के लिए कई बार पंचायत प्रशासन व जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा दिया लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ । ग्रामीणों ने बताया कि 100 घरों की आबादी में एक टैंकर पानी का आता है । जिससे लोगों की पूर्ति नहीं हो पा रही है ।