जयपुर: 31 मई 2021 आज राजस्थान राज्य नर्सेज़ एसोसिएशन एकीकृत, सम्बद्ध राष्ट्रीय कर्मचारी महासंघ इप्सेफ के राष्ट्रीय आव्हान पर स्मृति दिवश के मौके पर पूरे देश के समान राज्य भर में तथा जयपुर, सवाई मान सिंह चिकित्सालय,नर्सेज़ प्रदेश कार्यालय , एवं महासघ कार्यालय जल भवन में, विभिन विभागों एवं संवर्गो के शहीद हुए कोरोना वारियर्स को नर्सेज़ एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों तथा जलदय, शिक्षक इत्यादि विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने इप्सेफ के राजस्थान प्रदेश प्रभारी, व नर्सेज़ प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राना,उपाध्यक्ष भूदेव धाकड़ , महामंत्री कैलाश शर्मा, तथा इप्सेफ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष संतोष विजय महामंन्त्री विपिन प्रकाश शर्मा, के नेतृत्व में दोपहर 1 बजे से श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन करते हुए, प्रधानमंत्री एवम मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भेज कर नियमित एवम अनियमित समस्त शहीद कोरोना वारियर्स परिवारों के प्रति सरकार को सामाजिक सुरक्षा संबंधी दायित्वो का प्राथमिकता से निर्बहन कर,आगामी 1 माह में, 50 लाख बीमा क्लेम प्रकरणों , पेंसन प्रकरणों, एवं मृतक आश्रितों सम्वन्धी अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों का निस्तारण करने की मांग भी की गई।
तहलका डॉट न्यूज