November 24, 2024
img-1
  • हेल्थ पर तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए 31 मई को मनाया जाने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम है.

विश्व तंबाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 मई को आयोजित किया जाता है। इसे मानने का उद्देश्य युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं जनजन में बढ़ती हुई तंबाकू, धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए तम्बाकू एवं बीड़ी, सिगरेट के दुष्परिणामों से इन्हें अवगत कराना है, ताकि तंबाकू एवं गुटखा, बीड़ी सिगरेट के सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति से युवाओं एवं जनसामान्य को केंसर, टीबी, ह्मदयघात की बीमारियों से बचाया जा सकेे।

1988 में, विश्व स्वास्थ्य संगठन की वर्ल्ड हेल्थ असेंबली ने एक प्रस्ताव WHA42.19 पारित किया, जिसमें विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का आह्वान किया गया था.

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन यानि WHO के द्वारा इस दिन की शुरुआत की गई थी. तंबाकू स्वास्थ्य के हानिकारक होता है. गुटका, पान, तंबाकू या फिर बीड़ी और सिगरेट इन सभी चीजों का नशा आपको मौत के मुंह में धकेल सकता है. ऐसे में आपको इन चीजों से दूरी बनाना चाहिए.

लेख में दी गई ये सलाह केवल आपको सामान्य जानकारी प्रदान करने के लिए है.

       तहलका डॉट न्यूज