April 20, 2024

शहर के सोनी समाज के मुक्तिधाम में रविवार को समाज के नागरिकों ने पौधरोपण करते हुए 10 पौधे लगाए। स्वर्णकार समाज तहसील अध्यक्ष लाल चंद अग्रोया, घनस्याम सोलिवाल, मिटूलाल सोनी, वासुदेव सोनी, दीनदयाल सोनी, गोविंद सोनी,ओम प्रकाश सोलिवाल सहित समाज के नागरिकों ने स्थित मैढ क्षत्रीय स्वर्णकार सोनी समाज के मुक्तिधाम में पौधरोपण किया।

इस दौरान शीशम, अशोक, बिलपत्र, नीम, पीपल सहित छायादार 10 पौधे लगाए गए। इस दौरान समाज के लोगो ने मुक्तिधाम में साफ-सफाई कर के कुड़ा करकट हटाया एवं विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। लाल चंद अग्रोया ने कहा कि वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। आज मौसम में जो परिवर्तन आ रहा है वह पौधों की कमी के कारण ही आ रहा है। आज प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि नई नई बीमारियां फैल रही है। उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।

तहलका. न्यूज़

संवाददाता (पवन कुमार सागर) रिया बड़ी, नागौर