गुलाबपुरा (हेमेंद्र सिंह)- राजस्थान में कोरोना काल संक्रमण के चलते लाकडाउन लगाया गया है। इसमें प्रतिबंध के कारण रोजी मजदूरी और रोज कमाने, रोज खाने वालों के सामने आर्थिक समस्याओं का पहाड़ खड़ा हो गया था,ऐसे में कोई भूखा न रह जाए इसे देखते हुए भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में निगम के वार्ड नंबर 33 में पार्षद रीना कवर, महेंद्र सिंह राठौड़ जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने अपने निजी खर्च से जरूरतमंद वार्ड वासियो को सूखा राशन, दवाइयां देने की पहल की जो अब एक अभियान कर रूप में चल रहा है।
तथा साथ ही माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सप्ताह के तहत जरूरतमंद 101 परिवारों को कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान लोग डाउन में जरूरतमंद व्यक्तियों को सुखी खाद्य सामग्री वितरित कर उन को संबल प्रदान किया संकट की इस घड़ी में सभी जरूरतमंद वार्ड वासियों को हौसला बंदा कर इस संकट के समय में मिलजुल कर समय को चुनौती के रूप में लेकर जरूरतमंद की मदद करना ही जनप्रतिनिधियों का दायित्व है मुख्य अथिति में नगरपालिका उप चैयरमेन सावर नाथ जी योगी व वार्ड के हेमेंद्र सिंह सोनू वैष्णव संदीप नाथ छोटू नाथ आशु सिंह चावंड सिंह बबलू सिंह विष्णु सिंह नेता सिंह राजेश वैष्णव विजय प्रजापत विरेन्द्र माथुर व सभी वार्ड के कार्यकर्ता उपस्थित थे।