शाहपुरा (जयपुर):-ज्ञान चन्द/अजीतगढ़
कोरोना वैश्विक महामारी की इस विकट परिस्थिति में लोग भूखे ना सोएं,इस संकल्प को ध्यान में रखते हुए श्री रामनाथ अलग सेवा समिति शाहपुरा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गरीब, बेसहारा, दिहाड़ी मजदूरों को खाने के पैकेट बाँट रहे हैं! आज दिनांक 29 मई 2021 शनिवार को राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति एवं मूल ओबीसी एकता महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री शंकरलाल जी जाटावत (पूर्व थानेदार) की उपस्थिति में विराटनगर तहसील के राजस्व गाँव बीलवाड़ी के पहाड़ी की तलहटी में अस्थायी रूप से रह रहे लोगों को बाँटे खाने के पैकेट!
समिति के प्रदेशाध्यक्ष श्री रामावतार वर्मा ने कहा कि 10 मई को राज्य सरकार द्वारा लाॅक डाउन लगाए जाने के बाद गरीब दिहाड़ी मजदूर ना तो काम पर जा सकते हैं और ना ही राशन खरीद सकते हैं, ऐसे में हमारी संस्था के कार्यकर्ता ऐसे लोगों को घरों तक खाना पहुँचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रह हैं ताकि इस संकट के समय कोई भी भूखा ना रहे!
सामाजिक कार्यकर्ता गिरिराज गोठवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने 10 मई से 8 जून तक लाॅक डाउन लगा दिया, जिसके फलस्वरूप गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों के सामने अपना व अपने परिवार का पेट पालना मुश्किल हो गया है, जिसको देखते हुए हमारा यह छोटा सा प्रयास है! हमारी कोशिश है कि कोई भी शख्स भूखा न रहे! हम ऐसे लोगों को भोजन मुहैया करा रहे हैं, जो लोग यहाँ के स्थानीय निवासी नहीं हैं और वे झुग्गी झोंपड़ी बनाकर अस्थायी रूप से रह रहे हैं! हम जितनी संभव हो सके कोशिश कर रहे हैं और कुछ हद तक इस प्रयास में सफल भी हो रहे हैं!
हम लगातार भोजन के पैकेट तथा राशन किट वितरित कर रहे हैं! खाना तैयार करने से लेकर बाँटने तक हमारे अनेकों कार्यकर्ता लगे हुए हैं, जिनमें ॠषि कुमार, लक्की, हिमांशु, ॠतिक, अजय, नरेन्द्र, मोहित, रोहित, नमन, मोहन लाल, गौतम, हरभजन, विशाल, कु० अंजली, लालचंद, मनीष, अंकित, आदि अपना-अपना हर संभव सहयोग दे रहे हैं!
तहलका डॉट न्यूज