राष्ट्रीय संयोजक विष्णु मित्तल ने दिल्ली से कोटपूतली के लिए भेजा खाद्य सामग्री का ट्रक
कोटपूतली।(संजय जोशी)
कोरोना संकट के समय राष्ट्रीय स्तरीय स्वयंसेवी संस्था आओ साथ चलें पिछले कई दिनों से जरूरतमंदों एवं पीड़ितो के लिए फरिश्ता बनकर काम कर रही हैं। संस्था के राष्ट्रीय संयोजक विष्णु मित्तल ने शुक्रवार को दिल्ली से एक खाद्य सामग्री का ट्रक क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए भेज कर मानवता का एक उदाहरण पेश किया है।
उनका कहना है कि कहीं भी कोई भी भूखा ना रहे, ना भूखा सोए। कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में बेरोजगार हुए कई लोगो के पास आज रोजी रोटी का संकट बना हुआ है। ऐसे में आओ साथ चले संस्था ऐसे लोगों की मदद के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। मित्तल ने बताया कि खाद्य सामग्री के किट कस्बे सहित गांवो के जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जाएंगे।
स्थानीय संयोजक आनंद मित्तल भी इस अभियान में पूरी जिम्मेदारी से जुटे हुये है। इससे पहले भी संस्था की ओर से क्षेत्र की अनेक सरकारी अस्पतालों को सैनिटाइजर, मास्क सहित स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध करवा चुकी है।
तहलका डॉट न्यूज