November 24, 2024
IMG-20210528-WA0021

जयपुर । नया सवेरा संस्था ने 1 मई से 28 मई “माहवारी दिवस” तक 1 लाख सेनेटरी पैड अभियान शुरू किया था जिसका शुक्रवार 28 मई “माहवारी दिवस” को समापन किया गया। शहर की विभिन्न जगहों और कच्ची बस्तियों में महिलाओं, स्कूल जाने वाली बालिकाओं और किशोरी बालिकाओं को पैड बांटे। संस्था के संस्थापक अखिलेश माहेश्वरी जिन्हे “पैडमेन ऑफ़ राजस्थान” भी कहा जाता है ने बताया की संस्था पिछले 5 वर्षों से किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को पैड बांट रही और अब तक 7 लाख सेनेटरी पैड बांटे हैं।

संस्था ने 10 स्थायी सेनेटरी पैड्स बैंक भी बना रखे हैं जहाँ से महिलाएं हर माह निशुल्क पैड्स ले सकती हैं । नया सवेरा संस्था की सेक्रेटरी श्रीमती मीनाक्षी अग्रवाल ने बताया माहवारी सम्मान दिवस मानाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के सम्मान के बारे में बताना और मासिक धर्म के बारे फैली गलतफहमियों के प्रति लोगों को जागरूक करना हैं । उन्होंने सब को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

संस्था अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति कटिबद्ध हैं और समाज के विकास के लिए सतत प्रयासरत रहेगी ।

तहलका डॉट न्यूज