कोटपुतली( जयपुर ग्रामीण)– राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनअनुशासनपखवाड़े के तहत कोरोना गाईडलाईन की अनुपालना करवाने के लिए पालिका मंडल के अधिशासीअधिकारी फतेह सिंह मीणा के निर्देशानुसार गुरुवार को अग्निशमनअधिकारी सुरेश कुमार यादव द्वारा कस्बा केनगरपालिका मण्डल कोटपुतली के मुख्य चौराहा से लाल बहादुर शास्त्री बाजार, सरदार स्कूल के सामने से श्रीराम भवन, चूड़ी मार्केट, शरण मार्केट, लम्बा बाजार, आजाद चौक सहित कस्बा के प्रमुख बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान गैर अनुमत समय में दुकानों को खुला पाये जाने पर पुलिस व प्रशासन के सहयोग से 8 दुकानों को भी सीज किया गया। साथ ही नगरपालिका से फायर ब्रिगेड द्वारा कस्बे के मुख्य मार्गो पर सोडियम हाईपोक्लोराइड छिड़काव व सैनेटाईजेशन करवाया गया। अधिशासी अधिकारी फतेह सिंह मीणा ने बताया कि मुख्य स्थानों में फ्लैग मार्च करने के साथ ही गली एवं मोहल्लों के अंदर जाकर भी अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वालों एवं बेवजह बाहर घुमने वालों को सख्ती से समझाते हुए कोरोना गाइड लाइन की पालना करने व घर के अंदर रहने की हिदायत दी गई। मीणा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन व जनअनुशासन पखवाड़े की पालना करवाने में हम प्रतिबंध हैं।