November 24, 2024
IMG-20210527-WA0010

जयपुर (जे पी शर्मा)- कोरोना संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिंह अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ सारा दिन झोटवाड़ा क्षेत्र में कोरोना से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के साथ दी सख्त हिदायत । सभी पोइंटो पर प्रतिदिन जाकर चैक किया जा रहा है । इस दौरान बिना मास्क घूम रहे लोगों के साथ सख्ती की जा रही है । विक्रम सिंह ने प्रेस के माध्यम से बताया कि उन्ही लोगो को जाने दिया जा रहा है जो बीमार है या दवा लेने जा रहे हैं। विना बजह घूमने वालों के चालान एवम गाड़ी सीज की जा रही है । सिंह ने साथ ही लोगों से अपील की कि संक्रमण से बचने के लिए मास्क को लोग अपनी दिनचर्या में शामिल करें बेवजह घर से बाहर न निकलें , गाइडलाइन का पालन करें । विक्रम सिंह ने आमजन के साथ-साथ दुकानदारों को भी जागरूक किया । उन्होंने कहा कि शारीरिक दूरी मास्क है जरूरी ,इस महामंत्र के साथ भीड़ वाले इलाकों से बचने की जरूरत है । हाथों को बार बार धोएं । साथ ही वैक्सीन जरूर लगवाएं । इस मौके पर एस आई गोपीचंद व अन्य पुलिसकर्मी पॉइंट पर उपस्थित रहे । इस मौके पर बाबू लाल अग्रवाल दिलीप सिंह महरौली, प्रेम सैनी, सूरज सैनी, आयुष अग्रवाल, सीता राम, संजय , गोविंद आदि ने सराहना करते हुए थानाधिकारी एवम पुलिसकर्मियों की भूरि भूरि प्रसंशा की।

Tehelka news