कोटपूतली :- प्रदेश महामंत्री एवं राजसमंद सांसद तथा सेवा ही संगठन की जिला प्रभारी राजकुमारी दीया कुमारी ने कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के पाॅचों मण्डलों के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल मीटिंग में संबोधित करते हुए कहा कि सेवा ही संगठन की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए भाजपा प्रत्येक कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों की काॅरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सेवा कार्यों में लगे हुए है। जिला जयपुर देहात उत्तर के जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने प्रदेश की योजना से जिले में चलाये जा रहे सेवा कार्यो की जानकारी देते हुए समीक्षा की तथा आगामी सेवा कार्यो की रूपरेखा के बारे में बताया। विधानसभा कोटपूतली प्रत्याषी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेष गोयल ने विधानसभा क्षेत्र कोटपूतली में संगठन की योजना से किये जाने वाले सेवा कार्य जैसे मास्क वितरण, भोजन सामग्री, राषन पैकेट, बीमार मरीजों को अस्पताल तक लेजाना, विकलांग लोगों की अलग से सहायता तथा प्लाज्मा एवं ब्लड डोनेषन आदि की जानकारी दी। विधानसभा कोटपूतली में किये जा रहे सेवा कार्यों के लिए सेवा ही संगठन की जिला प्रभारी दीया कुमारी ने प्रसंषा करते हुए संतोष व्यक्त किया एवं आगे भी इन सेवा कार्यों को अनवरत जारी रखने का मण्डल अध्यक्षों सहित सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया।
वर्चुवल मिटिंग में जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर बोकन, जिलामंत्री रविन्द्र सिंह शेखावत एवं सुभाष चन्द शर्मा, कोटपूतली पूरब मण्डल अध्यक्ष सुभाष घोघड़, पष्चिम के संजय सिंह नारेहड़ा, उत्तर के रमेष रावत, दक्षिण के कैलाष चन्द स्वामी, नगर के गोपाल मोरीजावाला, कोटपूतली नगर मण्डल प्रभारी ललित गोयल, पावटा मण्डल प्रभारी एडवोकेट अषोक योगी, नगर संयोजक पूरण सैनी, दक्षिण मण्डल संयोजक राजेन्द्र भौनावास, प्रत्येक मण्डल के पदाधिकारी, शक्तिकेन्द्र प्रमुख, मोर्चाओं के अध्यक्षों सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री एडवोकेट सुरेन्द्र चौधरी ने किया।