November 24, 2024
IMG-20210526-WA0012

जयपुर ( जे पी शर्मा )राजस्थान : 31 मई को विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में घोषित किया हुआ है। इसी उपलक्ष में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गायत्री सप्तक्रांति ट्रस्ट द्वारा दिनांक 25 मई से 8 जून 2021 की अवधि को व्यसन मुक्ति एवं कुरीति उन्मूलन पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा।

सूर्य प्रकाश ने प्रेस के माध्यम से बताया कि , कोरोना महामारी संबंधी सावधानी को ध्यान रखते हुए इस बार यह कार्यशाला ट्रस्ट के यूट्यूब चैनल गायत्री सप्तक्रांति जयपुर पर प्रतिदिन रात्रि 8:00 से 9:00 बजे आयोजित की जाएगी। 15 दिन चलने वाली राष्ट्रीय स्तर की इस कार्यशाला में पूरे देश भर के कार्यकर्ता भाई बहन, जो कि नशा उन्मूलन के क्षेत्र में कार्यरत हैं अथवा आगे कार्य करना चाहते हैं, भाग लेंगे।

साथ ही विभिन्न सरकारी संस्थाएं, समाजसेवी संस्थाओं, गायत्री परिवार की शाखा/ शक्तिपीठों के प्रतिनिधि भाग लेंगे इस कार्यशाला में सभी प्रकार के नशे यथा शराब, तंबाकू, अफीम, आदि को छुड़ाने के तरीके, औषधियां, नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्य करने के लिए विभिन्न प्रचार सामग्री यथा संकल्प पत्र, प्रदर्शनी, झांकी, रैली, स्टीकर्स, नुक्कड़ नाटक, संगीत आदि का शिक्षण प्रशिक्षण भी होगा। इस प्रकार व्यसन मुक्ति एवं कुरीति उन्मूलन आंदोलन के क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य हेतु क्रांतिकारी व्यक्ति खड़े करने की समग्र रूप रेखा एवं प्रैक्टिकल कार्य योजना रखी जाएगी ।

तहलका डॉट न्यूज