November 24, 2024
IMG-20210525-WA0004

नागौर- सोमवार 24 मई 2021 को उपखंड कार्यालय रियांबड़ी में इंसिडेंट कमांडर एवं उप जिला मजिस्ट्रेट श्रीमान सुरेश के एम की अध्यक्षता में व्यापार मंडल सरपंच उप सरपंच वार्ड पंच और गणमान्य नागरिकों की बैठक का आयोजन किया गया जिसने कोविड-19 ब्लैक फंगस तथा कोरोना की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम के संबंध में विचार विमर्श किया गया।

इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्राम रियांबड़ी के चारों तरफ पादु कला मार्ग जड़ाऊ कला मार्ग jasnagar मार्ग रोहिसा मार्ग dasawas Marg लोंगिया मार्ग अजमेर मार्ग sathana kalan मार्ग आदि में बलियो की सहायता से बैरिकेट्स का निर्माण कर रियांबड़ी में आने वाले तथा जाने वाले बिना कारण आवागमन को रोका जावे इस बैठक में अतिरिक्त विकास अधिकारी श्री भागीरथ सिंह राठौड़ सहायक विकास अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद सैनी सरपंच ग्राम पंचायत रिया बड़ी श्री गिरधारी लाल माली ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत रिया बड़ी श्री रमेश चंद मीणा उपसरपंच श्री सत्यनारायण वैष्णव पूर्व प्रधान श्री राजूराम माली Shri Ramdev खा लिया श्री चौथा राम माली एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

तहलका न्यूज़ पवन कुमार सागर रिया बड़ी