November 24, 2024
IMG-20210523-WA0030

जयपुर- क्षेत्रिय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा
कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में क्षेत्रवासियों को गंभीर संकट से उभारने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। राज्यमंत्री द्वारा विगत दिनों में राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल सहित नारेहड़ा व दांतिल सीएचसी आदि
में साधन-संसाधन की आपूर्ति के हर सम्भव प्रयास किये गये है। साथ हीलगातार कोरोना की स्थिति पर नजर बनाये हुए है।

अब राज्यमंत्री यादव के प्रयासों से कस्बा स्थित राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल के कोविड संक्रमित वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों व उनका उपचार कर रहे चिकित्साकर्मियों में
सकारात्मक ऊर्जा बनाये रखने के लिए भामाशाहों के सहयोग से म्युजिक सिस्टम मय 3 एम्पलीफायर व 9 स्पीकर उपलब्ध करवाये गये है। यादव ने रविवार कोअस्पताल परिसर पहुँचकर उक्त सामग्री का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि संगीत के माध्यम से कोरोना मरीजों का दिमाग नकारात्मक विचारों से उभरेगा।साथ ही उनमें आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होगी।

जिससे इस संक्रामक रोग से उभरने में सहायता मिलेगी। इस दौरान राज्यमंत्री ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर स्टॉफ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इस मौके पर बीडीएम पीएमओ डॉ. चैतन्य रावत, वरिष्ठ सर्जन डॉ. अश्वनी गोयल समेत एसडीएम सुनीता मीणा, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, एएसपी रामकुमार कस्वां, डीएसपी दिनेशयादव, थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत समेत चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ सदस्य मौजुद थे।
राज्यमंत्री यादव ने ग्राम नारेहड़ा स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचकर भी व्यवस्थाओं का जायजालिया। उक्त अस्पताल में भी म्युजिक सिस्टम मय स्पीकर व एम्पलीफायर भामाशाहों के द्वारा उपलब्ध करवाये गये है। इस दौरान डॉ. राहुल शर्मा,कांग्रेस ईकाई अध्यक्ष कमल मीणा समेत स्टॉफ सदस्य व ग्रामीण मौजुद रहे।

Tehelka news