जयपुर : (जे पी शर्मा) दांतारामगढ़ कोविड-19 महामारी में आमजन की सहायता के लिए विरेन्द्र सिंह विधायक दांतारामगढ़ की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय दांतारामगढ़ के द्वारा कोविड केयर सेंटर खाचरियावास, दांता एवं लोसल में दवाईयां, आक्सीजन सिलेंडर, कन्सन्ट्रेटर एवं अन्य सामान की खरीद के लिए ब्लाक दांतारामगढ़ के शिक्षा विभाग एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियो एवं कर्मचारियों के द्वारा सहायता राशि के रूप में 1221111 रूपये (बारह लाख इक्कीस हजार एक सौ ग्यारह रुपए मात्र) एकत्रित किये गये। इस अभियान में ब्लाक के समस्त पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों एवं शहरी नोडल लोसल व खाटूश्यामजी के द्वारा शानदार प्रयास करने पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नानूराम जाट एवं अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमाराम बलाई ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह विधायक दांतारामगढ़, अशोक कुमार रणवा उपखंड अधिकारी दांतारामगढ़, दुर्गा देवी ढाका विकास अधिकारी दांतारामगढ़, ओमप्रकाश शर्मा तहसीलदार दांतारामगढ़, नानूराम जाट मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दांतारामगढ़, मोती लाल स्वामी पीईईओ खाचरियावास, विजय सिंह पीईईओ दुधवा, अल्का पीईईओ दांतारामगढ़, बजरंग लाल वर्मा पीईईओ धोलासरी, हरिओम पारीक पीईईओ मोटलावास, रजनीश कुमार शर्मा पीईईओ बाय, लक्ष्मण राम जाट प्रधानाध्यापक लाडपूर, कल्याण विमेन वेल्फेयर संस्था के संस्थापक बाबूलाल कुमावत व परमानन्द कुमावत उपस्थित रहे। इस राशि का चेक सीबीईओ दांतारामगढ़ नानूराम जाट के द्वारा, विरेन्द्र सिंह विधायक दांतारामगढ़ को कोविड फण्ड हेतु श्री कल्याण विमेन वेल्फेयर सोसायटी खोरण्डी, ब्रांच आॅफीस दांतारामगढ़ के नाम सोंपा गया। नानूराम जाट सीबीईओ दांतारामगढ़ ने वैश्विक महामारी के दौरान मानव जीवन को बचाने के लिए सभी को आगे आकर सहयोग करने का आव्हान किया। विधायक दांतारामगढ़ के द्वारा इस अनुकरणीय कार्य हेतु ब्लाक दांतारामगढ़ के शिक्षा विभाग एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियो एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं प्रेषित की।