November 24, 2024
IMG-20210520-WA0030

कोटपुतली – ग्राम खड़ब गांव के बड़ा मंदिर गोशाला की पांच गायों की ठंड से मौत हो गई। गायों की मौत की सूचना गांव में तेजी से फैल गई। मौके पर नारेहडा पशु चिकित्सालय से पशु चिकित्सक डॉ. विजयपाल सिंह, डॉ.हरीश गुर्जर व डॉ.महावीर यादव सहित उनकी टीम के लोगो ने बाकी अन्य बीमार गायो का तत्परता से इलाज करना किया।

चिकित्सक विजयपाल ने बताया कि बुधवार को दिन में आई बारिश में गायों के भीगने व ठंड की वजह से दो गाय, दो बड़े बछड़े व एक छोटा बछड़ा सहित पांच गौवंश की मौत हो गई। बाकी कुछ गायों की हालत नाजुक बनी हुई थी, जिनका हमारी टीम द्वारा उपचार कर दवाइयां दी गई। सरुण्ड थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि खड़ब गांव में कुछ गायों की मौत हो गई। जिस पर पुलिस मोके पर पहुच कर मौके का जायजा लिया। गोशाला के संचालक महन्त महावीर दास त्यागी महाराज ने बताया कि बुधवार को रोज की तरह गाये बाहर चारा चरने गई थी। वहां कुछ गाये बीमार हो गई जिनको गौशाला लेके आए। जिनमे से कुछ गायो की मौत हो गई।

Tehelka news