November 24, 2024
IMG-20210520-WA0026

अजीतगढ़(ज्ञान चन्द):-दो दर्जन से अधिक गांव ढाणियों मे लोगो को किया जागरूक

  • कोरोना वायरस बचाव जागरूकता रथ ने कच्ची बस्तियों मे मास्क सेनेटाईजर व साबून किये वितरित

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सीकर की पालना पर गुरूवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी अजीतगढ़ की टीम ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने बंजारा बस्ती, रीको ईलाका, हथौरा, पीथलपुर,ढाणी नीमली,रायपुर जागिर,भानीपुरा, चौहानों की ढाणी,किशोरपुरा, अजमेरी, खटकड, जुगलपुरा,नारे,हरदासकाबास, हरिपुरा, हाथीदेह,सांवलपुरा सहित दो दर्जन गांवो मे प्रचार रथ को भ्रमण करवाया गया। उपस्वास्थ्य केंद्र पीथलपुर पर स्वास्थ्य कर्मी कमलेश को मास्क,सेनेटाईजर व साबून देकर गांव मे कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगो को जागरूक करने का आग्रह किया। इस अवसर पर तहसील प्रभारी कपिल मीणा,दिनेश शर्मा,ब्लॉक संयोजक शंकर लाल शर्मा,विनोद लुणाका, दीपेंद्र राठौड,भवानी शंकर पारीक ने गांव ढाणीयों मे लोगो को मास्क लगाकर रहने तथा बेवजह घर से बाहर नही निकलने तथा प्रोटोकाल की पालना करने के लिये जागरूक किया।
जागरूकता रथ को किया सहयोग:- उपसरपंच मनोज खण्डेलवाल, वार्ड पंच मनीष मीणा,महिपाल सिंह ने 150 मास्क,150 साबून तथा तीन पेटी सेनेटाईजर साथ ही एग्रीबायोटेक फैक्ट्री प्रबंधक की ओर से 5 पेटी सेनेटाईजर की इंडियन रेडक्रॉस टीम को सौंपी। जिसे गांव ढाणीयों मे वितरित की गई।

Tehelka news