पावटा (शशि कांत शर्मा)- कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की गाईडलाईन की प्रभावी अनुपालना के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा गंभीर प्रयास किये जा रहे है। एएसपी रामकुमार कस्वां की पहल पर ग्रामीण क्षेत्र में मेरा गाँव, मेरी जिम्मेदारी व शहरी क्षेत्र में मेरा वार्ड, मेरी जिम्मेदारी अभियान शुरू किया गया है। वही प्रागपुरा पुलिस ने एएसपी रामकुमार कस्वा के निर्देशन पर गुरुवार को कस्बे के विभिन्न गालियों सहित कई स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला।इस दौरान आमजन से अपील की गई कि कोरोनो एडवाइजरी की पालना करें।साथ ही मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करें। इस दौरान प्रागपुरा थानाधिकारी शिव शंकर चतुर्वेदी ने मय जाब्ते कस्बावासियों को पालना करने की सख्त हिदायत दी।प्रशासन ने मेरा वार्ड, मेरी जिम्मेदारी अभियान का जायजा भी लिया।