जयपुर- वैश्विक स्तर पर फैली भयंकर तबाही व कहर बरपाने वाले कोविड-19 कोरोना वायरस को भारत से भगाने व देश को कोरोना मुक्त करने के लिए अपनी जान की बाजी लगा कर, अपना सर्वस्व न्यौछावर कर ऐसी विकट व भयावह परिस्थिति में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा भाव में कार्य व कोरोना के जंग से लडने वाले लोगों की सहायता करने वाली प्रतिभाओं एवं विभूतियों को सम्मानित करते हुए हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ। जस्टिस फॉर छावड़ा संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम अंकुर छाबड़ा ने बताया कि मां भारत के ऐसे सच्चे सपूतों को हम सलाम करते हैं साथ ही आप द्वारा किए जा रहे विशिष्ट व अनूठे कार्यों की बदौलत हम आपको “कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान” से सम्मानित करते हैं एवम् आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं!
कुछ नेकी के काम कर रे बंदे ये दो दिन की जिंदगानी को चरितार्थ करने वाले सच्चे माँ भारती के सपूतो को सलाम। आपके द्वारा साहसिक, गोरवशाली, देशहित व मानव सेवा में किये जा रहे नेक, निर्भीक व अनूठे कार्य को सराहने व आगे और गति प्रदान करने के लिए हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.। हमारा संकल्प है समाज के लिये , आपके लिये और हम सबके लिये ।