जयपुर- वरिष्ठ पत्रकार एसएन विवेक का कोरोना से निधन हो गया । वे 50 वर्ष के थे और उन्होंने 1990 में मध्यप्रदेश के इंदौर से प्रकाशित धर्म युद्ध पत्रिका से अपने पत्रकारिता की शुरुआत की थी। वह पत्रिका के राष्ट्रीय ब्यूरो प्रमुख भी रहे और उसके बाद विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में काम करते हुए जयपुर में भी उन्होंने पत्रकार के रूप में अपनी सेवाएं दी। विजयपुर में बनाड़ रोड पर निवास करते थे और वह मध्य प्रदेश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के साथ विभिन्न पोर्टल और चैनलों से भी जुड़े हुए थे। एसएन विवेक के पीछे पत्नी और पुत्री है। संस्कार सीकर रोड स्थित विद्याधर नगर श्मशान में किया गया उनकी पुत्री चेष्टा ने मुखाग्नि दी। जिस समय उनका निधन हुआ उस समय घर पर पत्नी और पुत्री ही थे और बदहवास स्थिति में होने का पता चलने पर जार के महासचिव संजय सैनी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा और पत्रकार साथी नवनीत तथा बृजेश व्यास पहुंचे और उन्हें दिलासा दी और अंतिम संस्कार की व्यवस्था करवाई। कोरोना के इस दौर में पत्रकार साथियों की ओर से भी चेष्टा शर्मा के फोन पर अकाउंट में मदद की जा रही है जिससे वे पिता की असामयिक मृत्यु से अपने आप को अकेला महसूस ना करें और आर्थिक परेशानी ना हो।