November 25, 2024
IMG-20210518-WA0001

नागौर- रियांबड़ी उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम सुरेश केएम की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों, ग्राम पंचायत के सदस्यों एवं व्यापारियों के बीच हुई बैठक । बैठक में सहायक ग्राम विकास अधिकारी जगदीश चंद्र माली ने बताया कि कोर कमेटी की बैठक के फैसले के अनुसार 18 मई से ग्राम पंचायत की और से रियांबड़ी को सेफ जोन बनाए रखने के लिए अलग-अलग टीमें ग्राम में कार्यरत रहेगी जो आने जाने वाले सभी लोगों पर नजर रखेगी व लॉक डाउन की पालना करवायेंगी। कुछ टीमें भामाशाह के सहयोग से कोई भूखा न सोए के उद्देश्य से संपूर्ण ग्राम में कार्यरत रहेंगी।

सर्व सहमति से रखे गए बंद का आज आखिरी दिन था जिसमें एसडीएम सुरेश केएम व तहसीलदार भागीरथ चौधरी ने कहा 18 मई से रियांबड़ी को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। इस दौरान मिलने वाले सभी बाइक इत्यादि पर्सनल व्हीकल को जप्त कर लिया जाएगा तथा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। सरपंच गिरधारी लाल माली ने लॉकडाउन की पालना को सुनिश्चित करवाने के लिए ग्राम वासियों से सहयोग की अपील की है।एसडीम सुरेश केएम ने कहा कि 18 मई से रियांबड़ी नो व्हीकल जोन रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं के अलावा मिलने वाले बाइक इत्यादि पर्सनल व्हीकल को जप्त कर लिया जाएगा तथा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही जनता से अपील है कि बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकले लॉकडाउन के नियमों की पालना करें।

तहलका न्यूज़ पवन कुमार सागर रिया बड़ी