धौलपुर (सौरभ महेरे): गाँवों में बढते कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए ग्राम पंचायत मछरिया सरपंच प्रद्युम्न सिंह ने हर घर हर गली हर मोहल्ले को सेनेटाइज करते हुए ग्राम मछरिया, पहाड़ी, सविता नगर में ग्रामीणों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने का भी संदेश दिया और कोरोना गाइडलाइन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
देश में कोरोना जिस तेजी से फैल रहा है उससे बचने का एक मात्र उपाय मास्क और सेनेटाइजेशन ही है। कोरोना की दूसरी लहर गाँव तक जिस तेजी से पहुंच रही है उसके लिए हमें सतर्कता दिखाते है हर गाँव और पंचायत को सेनेटाइज करने की जरूरत है साथ ही वैक्सीनेशन की भी।
सरपंच प्रद्युम्न सिंह का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है जिसके लिए हमें शहरों के साथ साथ गाँवों पर भी ध्यान देने की जरूरत है अधिकांश कोरोना मरीजों की संख्या ग्रामीण क्षेत्रों से आ रही है लगभग 65% मरीज। और जल्द ही हम वैक्सीनेशन के लिए भी “हर घर सुरक्षित” अभियान चलायेंगे जिसके तहत हर ग्राम पंचायत निवासी को वैक्सीन लगाई जायेगी जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा है।