जयपुर -( डॉ. अमर सिंह धाकड़ ) पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व भामाशाह प्रेम सिंह बाजोर ने कोविड-19 महामारी में अपनी निजी संपत्ति से 10 करोड़ का आर्थिक सहयोग संपूर्ण राजस्थान के सभी मेडिकल विभाग को दान किया और राजस्थान के जिस जिले में ऑक्सीजन प्लांट नहीं है , वहां पर ऑक्सीजन प्लांट बनाने का संकल्प लिया. !
इस कोरोना महामारी में तथा वर्तमान हालातों को देखते हुए यह सहयोग संजीवनी से कम नहीं है ! बाजोर पूरे राजस्थान में शहीद हुए सैनिकों की मूर्तियों का पूरा खर्चा अपनी निजी संपत्ति से खर्च कर रहे हैं. !
इसी दौरान जोधपुर जिले में शेरगढ़ क्षेत्र में करीब 10 शहीदों की मूर्तियां लगाई गई है , शहीदों की प्रतिमा लगाने के काम को प्राथमिकता देने की खुशी में वीर शहीद वेलफेयर संस्था ने शेरगढ़ के एक गांव मैं प्रेम सिंह बाजोर की जीती जागती प्रतिमा लगाई ।