कोटपुतली – नारेहडा सहित क्षेत्र में शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव कोरोना महामारी के चलते घरों में ही मनाया गया। इस दौरान भगवान परशुराम की विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की गई, उसके उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष भी परशुराम जयंती के कार्यक्रमों को स्थगित किया गया था और इस बार भी कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए घरों में ही जयंती मनाई गई।
इस मौके पर विष्णु जोशी, शुभम, वार्ड पंच संजय जोशी उपस्थित रहे। इसी प्रकार बनेठी में ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने कोरोना गाईडलाइन की पालना करते हुए अपने-अपने घरों में ही भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान भामाशाह हरीश जोशी द्वारा घूमन्तु परिवारों के बच्चों को खाद्यय सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर दीपक कौशिक, ईशान्त, विक्की, अभिषेक, जयंत आदि उपस्थित रहे।