जयपुर :- आज अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर श्री रामपुरी विकास समिति के द्वारा श्री राम पुरी कॉलोनी के डिस्पेन्सरी के नर्सो को सम्मान किया गया । जैसा की कोरोनाकाल में पिछले एक वर्ष से अधिक समय से हम देख रहे हैं कि नर्स अपनी जान खतरे में डाल कर मरीजों को ठीक करने में अपना दिन-रात एक कर रही हैं , यदि दुनिया में नर्सिंग का पेशा न होता तो आज इस महामारी में हम सभी का जीवन और भी संकट में होता ।
आज नर्से कई सारी जानों को बचा रही हैं, कई सारे लोगों के लिए उम्मीद की किरण हैं । नर्सों का भी अपना परिवार होता है लेकिन वे काम को लेकर इतनी कर्तव्यनिष्ठ होती हैं कि वे अन्य किसी चीज की परवाह नहीं करती हैं । भारत में नर्सों को सिस्टर का भी संबोधन दिया जाता है । जैसा की विदित है 12 मई को फेलोरिंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था, जो कि आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक थीं यह एक वजह है कि इनके जन्मदिवस के अवसर पर इस दिन को मनाने का निर्णय लिया गया । जनवरी 1974 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की घोषणा की गई थी ।इस दौरान समिति द्वारा भी नर्सो का सम्मान किया है । नर्सेज स्टाफ , सविता चौधरी , सुमन , सोनू , नीलम , सुनीता अजय कुमार एवम अरमान थे ।श्री राम पुरी विकास समित के सदस्यो ने डिस्पेंसरी के सभी सदस्यो को दुपट्टा पहना कर व जागरूकता के प्रतीक थर्मामीटर भेंट स्वरूप दी।इस अवसर पर अध्यक्ष रणवीर सिंह तंवर , के एल शर्मा,जे पी शर्मा, विष्णु टांक , इस्माइल अपना, जीतू पराशर उपस्थित रहे।