जयपुर- 12 मई राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राना,एवं महामंत्री मदनलाल बुनकर, तथा कैलाश शर्मा द्वारा विगत 6 वर्षों से केंद्र एवं दिल्ली के सामान नर्स ग्रेड 2 को नर्सिंग ऑफिसर, नर्स ग्रेड प्रथम को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर एवं नर्सिंग ट्यूटर को व्याख्याता पदनाम परिवर्तित करने संबंधी की जा रही मांग संबंधी लंबित विभागीय पत्रावली पर आज 12 मई नर्सेज़ दिवस के मौके पर मंत्रिमंडल द्वारा मोहर लगाने पर, खुशी जाहिर करते हुए, माननीय मुख्यमंत्री माननीय चिकित्सा मंत्री एवं संपूर्ण मंत्रिमंडल के साथ शासन सचिव चिकित्सा श्री सिद्धार्थ महाजन तथा प्रमुख शासन सचिव वित्त एवम चिकित्सा श्री अखिल अरोड़ा जी सहित सभी विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। वही, प्रदेश पर्यवेक्षक भूदेव धाकड़, प्रवक्ता गोविंद शर्मा एवं जयपुर जिलाध्यक्ष अनेश सैनी ने खुसी जाहिर करने के साथ यह मांग भी की कि विधिवत पदनाम परिवर्तन के लिए आवश्यक गजट नोटिफिकेशन एवं विभागीय राज्य आदेश करने संबंधी कार्यवाही शीघ्र पूरी की जावे,तथा नर्सिंग ट्यूटर संवर्ग का पदनाम भी ब्याख्याता किया जावे, जिससे राजस्थान की नर्सेज वर्तमान कोरोना विभीषिका में नई उर्जा एवं ऊंचे मनोबल के साथ जनजीवन बचाओ अभियान में हर चुनोती का सामना करते हुए,अपना अनवरत 100% योगदान दे सके।