September 20, 2024

कोटपुतली (संजय जोशी)- एडमिनिस्ट्रेशन के आह्वान पर मेरा गांव ,मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत ‘गांव में मेडिकल सहायता व जागरूकता अभियान का आगाज किया | मंगलवार को ग्राम पंचायत बसई व जाहिदपुरा गांव समेत कई ढाणियों में जाकर मेडिकल सहायता व जागरूकता मूवमेंट किर्यान्वित किया गया । अभियान के निर्धारित सदस्यों के अलावा मेडिकल सर्वे टीम, BLO, ANM, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अभियान में उपस्थित रहे । टीम ने मुख्य जाहिदपुरा व उसके आस पास की ढाणियों, नांगड़ीवास, बसई समेत कई जगहों पर सर्वे किया | सर्वे के दौरान मेडिकल किट लोगों को दी गई | लोगो को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया । अभियान के सदस्य व युवा रेवोल्यूशन के अध्यक्ष मनोज चौधरी, BLO उमराव आर्य, ANM सुशीला बाई, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता बबिता जाट समेत अभियान की टीम ने जाहिदपुरा, नांगड़ीवास, बसई आदि गांव व उसके आसपास की ढाणियों मैं पहुंचकर लोगो को दवाइयां उपलब्ध करवाई और कोरोना महामारी के बचाव के बारे में जागरूक किया | इस मौक़े पर युवा रेवोल्यूशन के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने गांव के जिम्मेदार लोगो से वर्तमान समय में आयोजित शादी समरोहो को फ़िलहाल स्थगित करने की अपील भी की ।

Tehelka news