विराटनगर (शशि कांत शर्मा)- विधानसभा क्षेत्र में आरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सामाजिक संस्था आरोग्य की टीम अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.इसी क्रम मे संच विराटनगर के आरोग्य ग्राम बीलवाड़ी में विराटनगर आरोग्य संयोजक महेश चंद धानका व सीताराम सराधना के नेतृत्व में सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए ।
लोगों को सामाजिक दूरी,स्वच्छता व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक काढा बनाने की विधि के बारे में समझाते हुए नीम गिलोय का वितरण किया गया.संकुल कोऑर्डिनेटर धोलाराम मीणा ने बताया की विराटनगर के 30 गांव में आरोग्य का काम चल रहा है.सभी गांवो में एक-एक सेविका लगी हुई है.इन सेविकाओं के माध्यम से हम लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं.इस अवसर पर सेविका किरण गुर्जर का विशेष सहयोग रहा।